होमशेयर बाजारStock Market Today: क्या हैं आज के लिए बाजार के संकेत, इन शेयरों में दिखेगी हलचल
share market | IST

Stock Market Today: क्या हैं आज के लिए बाजार के संकेत, इन शेयरों में दिखेगी हलचल

Mini

बीते हफ्ते शेयर बाजार में 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. संकेत बता रहे हैं कि सोमवार के कारोबार में भी दबाव के साथ शुरुआत हो सकती है.

बीते हफ्ते शेयर बाजार 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट कर बंद हुआ. वहीं आज भी बाजार में गिरावट के संकेत हैं. दरअसल एसजीएक्स निफ्टी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही विदेशी बाजारों के संकेत भी कमजोर हैं. जानिए आज के लिए क्या है बाजार के संकेत और किन स्टॉक्स पर रखें अपनी नजर.

क्या है आज के लिए संकेत
एसजीएक्स निफ्टी के संकेत है कि बाजार आज दबाव के साथ खुल सकता है. इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. आज एशियन बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. ताइवान के बाजार आज बंद हैं.
कैसे रहे पिछले हफ्ते घरेलू बाजार के संकेत
बीते हफ्ते सेंसेक्स 2.55 फीसदी यानि 1500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.. वहीं निफ्टी में करीब 500 अंक की गिरावट रही और इंडेक्स 2.6 फीसदी से ज्यादा टूटा था.
पावर ग्रिड, पेट्रोनेट एलएनजी, कोलगेट पामोलिव, कंटेनर कॉर्पोरेशन और डालमिया भारत के कारोबार मे डिलीवरी का प्रतिशत ऊंचा है.
गेल इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेस, जीएनएफसी, एचडीएफसी एएमसी में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहे हैं.
वहीं अडानी एंटरप्राइजेस, एस्कॉर्स्ट्स, बर्जर पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिल रहे हैं.
आरती इंडस्ट्रीज, अशोक लेलैंड, एक्साइड इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और इंडियन होटल्स में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है.
खबरों में शेयर
अदाणी ग्रुप आज से सिंगापुर में फिक्स्ड इनकम निवेशकों के बीच रोड शो करेंगे
रेडिंग्टन में पिछले हफ्ते ब्लॉक डील देखने को मिली. सिनेक्स मॉरीशस ने कंपनी में अपनी पूरी 24.13 फीसदी हिस्सेदारी यानि 18.85 करोड़ शेयरों की बिक्री की है.
वहीं आज 27 फरवरी को एफएसएन ई-कॉमर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, सिप्ला, अनुपम रसायन, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, फोनिक्स मिल्स, आईईएक्स, मेडप्लस हेल्थ का मैनेजमेंट निवेशको , एनालिस्ट से मुलाकात करेगा. बाजार की इन बैठकों पर नजर रहेगी.
इसके अलावा टेगा इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, आईआरबी इंफ्रा, कल्पतरू पावर, फाइजर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और ट्यूब इनवेस्टमेंट पर अलग अलग खबरों की वजह से एक्शन देखने को मिल सकता है.
 
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng