गुरुवार को शेयर बाजार मे लगातार 5वें दिन की गिरावट देखने को मिली है. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और विदेशी संकेतों का दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में कारोबार में सतर्कता बेहद जरूरी है. अगर आप भी आज बाजार में सौदे के लिए मौके तलाश रहे हैं तो जानिए आज बाजार के लिए संकेत क्या हैं और कहां एक्शन देखने को मिल सकता है.
क्या है आज के लिए संकेत
एसजीएक्स निफ्टी के संकेत है कि बाजार आज बढ़कर खुल सकता है. इंडेक्स आज बढ़कर कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजार के संकेत मिले जुले रहे है. निक्केई 1 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है. कोस्पी, ताइवान इंडेक्स और स्ट्रेट्स टाइम्स हरे निशान में हैं. आज यूरोप और अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर बाजार प्रतिक्रिया देगा. वहीं रूस चीन और ताइवान अमेरिका के समीकरण से उपजे जियो पॉलिटिकल टेंशन का भी बाजार पर असर देखने को मिला है.
कैसे रहे विदेशी बाजार
अमेरिकी बाजारों में पिछले सत्र में रिकवरी देखने को मिली. शुरुआती गिरावट के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 0.33 फीसदी, नैस्डैक 0.72 फीसदी और एसएंडपी 500 आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ. इससे पहले यूरोपियन मार्केट के संकेत मिले जुले रहे थे. एफटीएसई के अलावा बाकी यूरोपियन बाजारों में बढ़त देखने को मिली.
कैसे रहे गुरुवार के घरेलू बाजार में कारोबार के संकेत
गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि गिरावट के बीच सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीद भी रही. अगर स्टॉक्स के बारे में बात करें. इंफोसिस, एल्कैम लैब, हनीवैल ऑटोमेशन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, और पावर ग्रिड शेयरों के कारोबार में डिलीवरी का हिस्सा ऊंचा रहा है. यानि इन स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
गुरुवार को एफआईआई ने 1417 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर शेयरों की बिकवाली की है. वहीं डीआईआई ने 1586 करोड़ रुपये के बराबर के शेयरों की खरीद की है.
वहीं एफएंडओ कारोबार के संकेतों की बात करें तो एनएमडीसी, अबॉट इंडिया जायडस लाइफ और आईडीएफसी में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिले हैं. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ, जी एंटरटेनमेंट में शॉर्ट बिल्डअप हुआ है. कोफार्ज, यूनाइटेड ब्रूअरीज, ओएनजीसी, इंटरग्लोब एविएशन में शॉर्ट कवरिंग आई है.
खबरों में शेयर
नजारा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स, आयशर मोटर्स, सफायर फूड्स, एडवांस्ड एनजाइम, एल्कैम लैब, सुजलॉन एनर्जी, सोनाटा सॉफ्टवेयर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के मैनेजमेंट आज निवेशकों और एनालिस्ट के साथ मुलाकात करेंगे बाजार मैनेजमेंट के कमेंट पर प्रतिक्रिया दे सकता है.
Zee Ent को NSE ने F&O सेगमेंट से बाहर किया
भारत फोर्ज डिफेंस से जुड़े सारे कारोबार एक यूनिट में लाने की योजना पर काम कर रही है.
आरवीएनएल को मध्य प्रदेश से बड़ा ऑर्डर मिला है
सनोफी इंडिया ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं 183 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.