होमशेयर बाजारStock Market Today: बाजार खुलने से पहले करें कमाई की तैयारी, समझें आज के संकेत
share market | IST

Stock Market Today: बाजार खुलने से पहले करें कमाई की तैयारी, समझें आज के संकेत

Mini

विदेशी बाजारों के संकेत आज कमजोर हैं अमेरिकी बाजारों में बीते सत्र में 2 फीसदी से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है. वहीं आज एशियाई बाजार भी टूटे हैं

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी दबाव आज भी देखने को मिल सकता है. एक्सपायरी के एक दिन पहले के कारोबार के लिए आज के शुरुआती संकेत भी कमजोर दिख रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में गिरावट हावी है. पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही आज निवेशकों को रिजर्व बैंक और फेडरल बैंक के रूख को लेकर संकेत भी मिलेंगे. बाजार  इन सभी पर बड़ी प्रतिक्रिया दे सकता है.

क्या है आज के शुरुआती संकेत
एसजीएक्स निफ्टी की चाल से संभावना है कि बाजार में दबाव के साथ शुरुआत हो सकती है. खबर लिखे जाते वक्त इंडेक्स में 0.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है.  एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. कोस्पी, ताइवान इंडेक्स और निक्केई तीनों एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चीन की बाजार आधा फीसदी से ज्यादा टूटा है.
बाजार आज कई इवेंट्स पर भी अपनी नजर रखेगा. आज सुबह कैबिनेट सीसीईए की बैठक है. बाजार को ऐलानों का इंतजार रहेगा. इसके साथ ही आज शाम रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के मिनट्स भी जारी होने हैं. आज ही देर रात फेडरल रिजर्व की एमपीसी बैठक के मिनट्स भी जारी होंगे. आज वित्त मंत्री बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात भी करेंगी.
कैसे रहे अमेरिकी और यूरोपियन बाजार
बीते कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 2023 की सबसे तेज गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस 2.06 फीसदी, एसएंडपी 2 फीसदी और नैस्डेक 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एसएंडपी और नैस्डैक के लिए ये लगातार तीसरा सत्र रहा है जब बाजार नुकसान के साथ बंद हुए वहीं डाओ जोंस ने मंगलवार की गिरावट के साथ साल 2023 में अब तक की सारी बढ़त गंवा दी है.
बाजार में तेज गिरावट की मुख्य वजह अर्थव्यवस्था से मिले आंकड़े हैं.  एसएंडपी ग्लोबल पीएमआई इंडेक्स में 8 महीने में पहली बार बढ़त देखने को मिली है. वहीं सर्विस सेक्टर में भी बढ़त रही है. बाजार को डर है कि दरें बढ़ने के बावजूद अर्थव्यवस्था स्थिरता दिखा रही है. वहीं महंगाई दर अभी भी केंद्रीय बैंक की सीमा से ऊपर है ऐसे में फेडरल रिजर्व दरों को बढ़ाने में आक्रामक रुख बनाए रख सकता है. इसी वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली.
वही यूरोपियन मार्केट भी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. यूरोप के प्रमुख इंडेक्स में आधा प्रतिशत तक नुकसान देखने को मिला था.
क्या है मंगलवार के घरेलू कारोबार से मिले संकेत
मंगलवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि उनकी गिरावट सीमित ही रही. वहीं बैंकिंग शेयरों में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिला. शेयर बाजारों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी को भारतीय बाजारों में 291 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार कारोबार के दौरान एफआईआई ने 526 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर स्टॉक की खरीदारी की वहीं डीआईआई ने 235 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर स्टॉक्स की बिकवाली की है. यानि बाजार में एक बार फिर विदेशी निवेशक उतरे हैं.
डाबर इंडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, हनीवैल ऑटोमेशन, गेल इंडिया और क्रॉम्पटन ग्रीव्स के कारोबार में डिलीवरी की हिस्सेदारी 65 फीसदी से ज्यादा रही है. यानि इन स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा बढा है.
एफएंडओ के संकेत देखे तो  पॉलीकैब इंडिया, एनएमडीसी, हनीवैल ऑटोमेशन, आरबीएल बैंक में लॉन्ग बिल्ड अप के संकेत हैं. यानि निवेशक स्टॉक्स को लेकर सकारात्मक हैं इसलिए लॉन्ग पोजीशन में उतर रहे हैं. वहीं कोल इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, एमसीएक्स में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिल रहा है. गुजरात गैस, डॉ लाल पैथलैब, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एलएंडटी टेक्नोलॉजी , और महानगर गैस में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है.
22 फरवरी को  वोडाफोन आइडिया को एनएसई की एफएंडओ बैन लिस्ट में रखा गया है.
खबरों में शेयर
BEL ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम के लिए एडीए, डीआरडीओ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
लेमन ट्री ने मनाली में 34 कमरों की एक प्रॉपर्टी के लिए फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
प्रेस्टीज एस्टेट की एनालिस्ट से मुलाकात में मैनेजमेंट ने  वित्त वर्ष 2026 तक रिहायशी प्रॉपर्टी की बिक्री दोगुना करने का अनुमान दिया है. वहीं प्री सेल्स के 25 सीएजीआर की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है.
वोकहार्ट ने अनुमान दिया है कि कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग के जरिए वो सालाना 1.2 करोड़ डॉलर बचाएगी
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng