स्टॉक एक्सचेंज में एक ही दिन में शेयर की खरीद और बिक्री दोनों करने वाले सौदों को इंट्रा डे ट्रेडिंग कहते हैं. इसमें शेयर खरीदा तो जाता है, लेकिन उसका मकसद निवेश करना यानी शेयर को अपने पास रखना नहीं, बल्कि उसी दिन शेयर की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाना यानी प्रॉफिट बुकिंग करना होता है.
इसमें शेयर की खरीद और बिक्री दोनों ही चीजें उसी दिन होती हैं, इसलिए उस दिन शेयर के भाव गिरने पर उसे होल्ड करके बढ़त का इंतज़ार नहीं किया जा सकता. इंट्रा डे विकल्प में अगर आप खरीदे हुए शेयर की बिक्री सत्र की समाप्ति तक नहीं करते, तो वह स्वचालित रूप से शेयर के बंद मूल्य पर बिक जाता है.