Ujjivan SFB: बोर्ड बैठक में आज अंतरिम डिविडेंड पर फैसला हो सकता है. लिस्ट में अगला शेयर
Peninsula है. इसकी भी आज बोर्ड बैठक है. कंपनी रकम जुटाने को लेकर बोर्ड बैठक करने जा रही है.
Heritage Foods: राइट्स इश्यू पर फैसला हो सकता है.
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन:
BPCL चालू वित्त वर्ष (FY23) के दौरान NCDs के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है. डिबेंचर को बीएसई के डेट मार्केट सेगमेंट और भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.
BEML: सरकारी कंपनी मेट्रो रोलिंग स्टॉक निर्माता ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नेतृत्व वाले SPV के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU)पर हस्ताक्षर किए हैं. SPV को बहरीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 के निर्माण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एशियन पेंट्स: सब्सिडियरी एशियन पेंट्स (पॉलिमर) ने दाहेज में विनाइल एसीटेट-एथिलीन इमल्शन (VAE) और विनाइल एसीटेट मोनोमर (VAM) के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश किया है.
और कमाई वाले शेयरों की जानकारी वीडियो में मिलेगी...
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.