होमशेयर बाजारअब क्यों टूट रहे हैं ब्रोकिंग कंपनियों के शेयर, जानिए एक्सपर्ट्स की सटीक सलाह

अब क्यों टूट रहे हैं ब्रोकिंग कंपनियों के शेयर, जानिए एक्सपर्ट्स की सटीक सलाह

अब क्यों टूट रहे हैं ब्रोकिंग कंपनियों के शेयर, जानिए एक्सपर्ट्स की सटीक सलाह
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 6:46:50 PM IST (Updated)

STT Hike Impact: एसटीटी पर ऐलान के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मार्केट कैप 534 करोड़ रुपये और एंजेल वन का मार्केट कैप 471 करोड़ रुपये नीचे आ गया है

ऑप्शन और फ्यूचर की बिक्री पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स बढ़ाने का असर ब्रोकिंग फर्म्स के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है. बीते दो दिन में स्टॉक 12 फीसदी तक टूट चुके हैं. हालांकि एक्सपर्ट मान रहे हैं कि भले ही इसका हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सेग्मेंट पर असर पड़े लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम में बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा.बाजार के जानकारों के मुताबिक डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट महामारी के बाद से 4 गुना बढ़ गया है. वहीं 90 फीसदी डेरिवेटिव वॉल्यूम ऑप्शन सेग्मेंट में है जिसमें से भी जोर इंडेक्स ऑप्शन में है. हालांकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के एनालिस्ट मानते हैं कि एसटीटी में बढ़त का ट्रेडिंग वॉल्यूम पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा लेकिन लंबी अवधि में ये अपना प्रभाव छोड़ सकता है. उन्होने कहा कि एसटीटी के बाद से वॉल्यूम में लगातार बढ़त ही देखने को मिली है. एसटीटी सबसे पहले फाइनेंस बिल 2004 में लागू किया गया था.

कितना टूटे स्टॉक-
सोमवार के दिन जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है, वहीं आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 2.4 से 5.4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है. ये गिरावट तब देखने को मिली जब सोमवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ.
वहीं बीते दो दिनों में यानि ऐलान के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मार्केट कैप 534 करोड़ रुपये और एंजेल वन का मार्केट कैप 471 करोड़ रुपये उड़ चुका है. इस दौरान धानी सर्विसेज 12.5 फीसदी और आईआईएफएल 8.7 फीसदी, एंजेल वन और जियोजित फाइनेंशियल करीब 5 फीसदी टूटे हैं.
arrow down