हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी 17,800 के पार खुलने में सफल रहा. आज निफ्टी करीप 63.80 अंक यानी 0.36% की बढ़त के साथ 17,834.70 के स्तर पर और सेंसेक्स 231.10 अंक यानी 0.38% की बढ़त के साथ 60,662.94 के स्तर पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में UPL, Infosys, TCS, Adani Ports और Tech Mahindra के शेयर शामिल रहे. जबकि, आज शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में Apollo Hospitals, Tata Motors, Grasim Industries, IndusInd Bank और Eicher Motors के शेयर शामिल रहे.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के दम पर 4 शेयरों में खरीदारी और 1 शेयर में बिक्री की राय दी है. ये शेयर Eicher Motors, Escorts Kubota (Fut), HDFC (Fut), LTIMindtree और Gujarat Gas हैं.
शेयर: Eicher Motors
राय: खरीदें
लक्ष्य: 3300/3350 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3200 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Escorts Kubtota (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2150 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 20230 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Hindalco Industries
राय: बिक्री
लक्ष्य: 418 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 433 रुपये प्रति शेयर
शेयर: HDFC (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2740/2750 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2680 रुपये प्रति शेयर
शेयर: LTIMindtree
राय: खरीदें
लक्ष्य: 4840 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 4550 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Gujarat Gas
राय: खरीदें
लक्ष्य: 505/507 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 479 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.