खराब वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी खराब रही है. निफ्टी 179.60 अंक यानी 1.02% गिरकर 17,410 पर और सेंसेक्स 655.09 अंक गिरकर 59,151.19 पर खुला. इसके बाद बाजार में गिरावट और भी गहराते दिखी है. शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में आज Britannia, Tata Motors, Bajaj Auto, Bharti Airtel और Maruti Suzuki के शेयर रहे. जबकि, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों में आज Adani Enterprises, HDFC, IndusInd Bank, HDFC Bank और L&T के शेर रहे.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Hero Motocorp, Balkrishna Industries (Fut), M&M, Bandhan Bank, Infosys (Fut), AB Fashion & Retail और CCL Products के शेयर हैं.
शेयर: Hero Motocorp
राय: बेचें
लक्ष्य: 2400 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2460 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Balkrishna Industries (Fut)
राय: बेचें
लक्ष्य: 1930 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2025 रुपये प्रति शेयर
शेयर: M&M
राय: बेचें
लक्ष्य: 1220 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1261 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Bandhan Bank
राय: बेचें
लक्ष्य: 221 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 230 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Infosys (Fut)
राय: बेचें
लक्ष्य: 2020 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2125 रुपये प्रति शेयर
शेयर: AB Fashion & Retail
राय: बेचें
लक्ष्य: 220/215 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 242 रुपये प्रति शेयर
शेयर: CCL Products
राय: खरीदें
लक्ष्य: 650 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.