होमशेयर बाजारBuy or Sell : आज एक्सपर्ट्स को दमदार लग रहे ये 6 शेयर, मुनाफा कमाना है तो ये जरूरी बातें भी जानिए
share market | Mar 28, 2023 9:24:31 AM IST

Buy or Sell : आज एक्सपर्ट्स को दमदार लग रहे ये 6 शेयर, मुनाफा कमाना है तो ये जरूरी बातें भी जानिए

Mini

Buy or Sell Today : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर United Spirits, Bandhan Bank, SRF, Birlasoft, ONGC और SBI के हैं.

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. निफ्टी 17,000 के पार खुलने में कामयाब रहा. मंगलवार (आज) निफ्टी 54.10 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 17,039.80 और सेंसेक्स 195.28 अंक यानी 0.34% की बढ़त के साथ 57,849.14 के स्तर पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में Hindalco Industries, HCL Tech, UPL, HDFC Life और Coal India के शेयर निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज BPCL, Adani Ports, ONGC, Adani Enterprises, Apollo Hospitals के शेयर हैं.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर United Spirits, Bandhan Bank, SRF, Birlasoft, ONGC और SBI के हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: United Spirits

    फोटो गैलरी

    View All
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng