Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर PFC, Tata Motors (Fut), LTI Mindtree, HDFC AMC, Adani Ports और JSPL (Fut) के हैं.
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला. आज (सोमवार) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 42.80 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 16,987.80 और सेंसेक्स 124.08 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 57,651.18 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में आज Apollo Hospitals, Power Grid, ONGC, Hindalco और Divi's Labs के शेयर नजर आ रहे हैं. जबकि, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में M&M, Adani Enterprise, Eicher Motors, Titan और Axis Bank के शेयर शामिल हैं.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर PFC, Tata Motors (Fut), LTI Mindtree, HDFC AMC, Adani Ports और JSPL (Fut) के हैं.
शेयर: PFC