होमशेयर बाजारStocks To Buy : आज इन 5 शेयरों में मुनाफे की पक्की गारंटी! एक्सपर्ट्स ने बताई सटीक रणनीति
share market | Mar 24, 2023 9:27:01 AM IST

Stocks To Buy : आज इन 5 शेयरों में मुनाफे की पक्की गारंटी! एक्सपर्ट्स ने बताई सटीक रणनीति

Mini

Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर RBL Bank, Berger Paints (Fut), Tata Motors, AU Small Finance Bank (Fut) और Voltas के हैं.

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई. निफ्टी आज 10.90 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ 17,987.80 और सेंसेक्स 73.33 अंक यानी 0.13% की बढ़त के साथ 57,998.61 पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में HCL Tech, Infosys, Tech Mahindra, TCS और Wipro के शेयर शामिल हैं. जबकि, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज HDFC Life, SBI Life, Bajaj Finance, Bajaj Finserv और Titan के शेयर नजर आ रहे हैं.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर RBL Bank, Berger Paints (Fut), Tata Motors, AU Small Finance Bank (Fut) और Voltas के हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: RBL Bank