अच्छे वैश्विक संकेतों और RBI पॉलिसी के एलान से पहले आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआद बढ़त के साथ हुई है. SGX Nifty की चाल से भी आजा बाजार के हरे निशान पर खुलने के संकेत मिल रहे थे. आज सेंसेक्स 143.75 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 60,429.79 और निफ्टी 49.80 यानी 0.28% की बढ़त के साथ 17,771.30 पर खुला. शुरुआती कारोबार में तेजी वाले शेयरों में Adani Enterprises, Adani Ports, UltraTech Cement, Hindalco Industries और SBI Life के शेयर शामिल रहे. जबकि, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज PowerGrid, Bharti Airtel, Eicher Motors, Coal India और Hero Motocorp के शेयर नजर आ रहे हैं.
CNBC आवाज़ पर आज टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने चार्ट के दम पर 7 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर Colgate, LTI Mindtree (Fut), MPhasis, Mahindra CIE, ABB India, Coforge और Chalet Hotels के शेयर हैं.
शेयर: Colgate
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1500 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1450 रुपये प्रति शेयर
शेयर: LTI Mindtree (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 4740 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 4560 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Mphasis (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2180 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2080 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Mahindra CIE
राय: खरीदें
लक्ष्य: 430 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 404 रुपये प्रति शेयर
शेयर: ABB India
राय: खरीदें
लक्ष्य: 3125 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2975 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Coforge
राय: खरीदें
लक्ष्य: 4440 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 4250 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Chalet Hotels
राय: खरीदें
लक्ष्य: 410 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 348 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.