होमशेयर बाजारएक्सपर्ट ने बताया आज किन शेयरों में हैं जबरदस्त कमाई का मौका, लिस्ट में CPSE ETF भी है शामिल
share market | IST

एक्सपर्ट ने बताया आज किन शेयरों में हैं जबरदस्त कमाई का मौका, लिस्ट में CPSE ETF भी है शामिल

Mini

Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर SRF, Asian Paints (Fut), ONGC, CPSE ETF, Power Grid (Fut) और Deepak Nitrite हैं.

चार दिनों की बिकवाली के बाद आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के दमपर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार हुई है. आज निफ्यी 164.70 अंक यानी 0.97% की बढ़त के साथ 17,208 और सेंसेक्स 565.24 अंक यानी 0.98% की बढ़त के साथ 58,465.43 के स्तर पर खुला. निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी रही. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में Asian Paints, Titan, L&T, UPL और Adani Ports के शेयर शामिल हैं. वहीं, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में आज SBI Life, HUL, Bharti Airtel, M&M और ONGC के शेयर शामिल हैं.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर SRF, Asian Paints (Fut), ONGC, CPSE ETF, Power Grid (Fut) और Deepak Nitrite हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: SRF
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 2359 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 2285 रुपये प्रति शेयर
  • प्रशांत सावंत के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Asian Paints (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 2870/2890 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 2690 रुपये प्रति शेयर
  • मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: ONGC
    राय: बेचें
    लक्ष्य: 149 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 156 रुपये प्रति शेयर
  • आशीष चतुरमोहता के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: CPSE ETF
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 45/46 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 38 रुपये प्रति शेयर
  • राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Power Grid (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 235 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 223 रुपये प्रति शेयर
  • आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Deepak Nitrite
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 1865/1900 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1800 रुपये प्रति शेयर
    डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
    next story
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng