चार दिनों की बिकवाली के बाद आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के दमपर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार हुई है. आज निफ्यी 164.70 अंक यानी 0.97% की बढ़त के साथ 17,208 और सेंसेक्स 565.24 अंक यानी 0.98% की बढ़त के साथ 58,465.43 के स्तर पर खुला. निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी रही. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में Asian Paints, Titan, L&T, UPL और Adani Ports के शेयर शामिल हैं. वहीं, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में आज SBI Life, HUL, Bharti Airtel, M&M और ONGC के शेयर शामिल हैं.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर SRF, Asian Paints (Fut), ONGC, CPSE ETF, Power Grid (Fut) और Deepak Nitrite हैं.
शेयर: SRF
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2359 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2285 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Asian Paints (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2870/2890 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2690 रुपये प्रति शेयर
शेयर: ONGC
राय: बेचें
लक्ष्य: 149 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 156 रुपये प्रति शेयर
शेयर: CPSE ETF
राय: खरीदें
लक्ष्य: 45/46 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 38 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Power Grid (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 235 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 223 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Deepak Nitrite
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1865/1900 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1800 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.