होमशेयर बाजारStocks To Buy: कमाई के लिए आज एक्सपर्ट्स ने चुनें ये 5 शेयर, जानिए कितने रुपए का होगा फायदा
share market | IST

Stocks To Buy: कमाई के लिए आज एक्सपर्ट्स ने चुनें ये 5 शेयर, जानिए कितने रुपए का होगा फायदा

Mini

Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Chola Investment, Axis Bank, Trent, HDFC Bank और IndusInd Bank (Fut) के शेयर हैं.

खराब वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 17,400 के स्तर के करीब खुला. आज सेंसेक्स 44.25 अंक यानी 0.07% की बढ़त के साथ 59,179.38 के स्तर पर और निफ्टी 19.40 अंक यानी 0.11% की हल्की बढ़त के साथ 17,432.30 पर खुला. शुरुआती कारोबार में आज Tech Mahindra, Adani Enterprises, Apollo Hospitals, Hindalco और JSW Steel के शेयर निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में शामिल रहा. जबकि, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों में आज IndusInd Bank, Hero Motocorp, Nestle India, Tata Motors और Titan के शेयर शामिल रहे.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Chola Investment, Axis Bank, Trent, HDFC Bank और IndusInd Bank (Fut) के शेयर हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Chola Investment
    राय: बेचें
    लक्ष्य: 740 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 756 रुपये प्रति शेयर
  • सच्चिदानंद उत्तेकर के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Axis Bank
    राय: बेचें
    लक्ष्य: 840/833 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 864 रुपये प्रति शेयर
  • कविता जैन के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Trent
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 1370/1375 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1315 रुपये प्रति शेयर
  • मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: HDFC Bank
    राय: बेचें
    लक्ष्य: 1555 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1606 रुपये प्रति शेयर
  • राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: IndusInd Bank (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 1180/1200 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1130 रुपये प्रति शेयर
    डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
    next story
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng