CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर UltraTech Cement, HDFC Bank, Trent (Fut), Oberoi Realty और IndusInd Bank हैं.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज निफ्टी 120.30 अंक यानी 0.70% की गिरावट के साथ 16,979.70 और सेंसेक्स 406.45 अंक यानी 0.70% की गिरावट के साथ 57,583.45 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में आज Dr Reddy's Labs, Divi's Labs, BPCL और HUL के शेयर शामिल रहे. निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों में आज Adani Enterprise, Hindalco, JSW Steel, Apollo Hospitals और Adani Ports के शेयर हैं.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर UltraTech Cement, HDFC Bank, Trent (Fut), Oberoi Realty और IndusInd Bank हैं.
शेयर: UltraTech Cement