मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला. निफ्टी केवल 1.20 अंक यानी 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 17,857.70 पर खुला. जबकि, सेंसेक्स भी आज 6.48 अंक यानी 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 60.689.18 के स्तर पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में टॉप पर Adani Enterprises, Titan, Eicher Motors, Hindalco और Adani Ports के शेयर शामिल रहे. जबकि, निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी वाले शेयरों में आज Infosys, Wipro, TCS, M&M और Tech Mahindra के शेयर नजर आ रहे हैं.
CNBC आवाज़ पर मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज टेक्निकल चार्ट के दम पर 6 शेयर चुनें हैं, जिनमें तेजी के आसार हैं. टेक्निकल चार्ट के दम पर ही इन एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर India Cements, Apollo Hospitals, TVS Motors, Tata Motors, UPL और Bharat Forge के शेयर हैं.
शेयर: India Cements
राय: खरीदें
लक्ष्य: 210 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 194 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Apollo Hospitals
राय: खरीदें
लक्ष्य: 4560/4640 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 4365 रुपये प्रति शेयर
शेयर: TVS Motor (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1120 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1065 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Tata Motors
राय: खरीदें
लक्ष्य: 460 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 438 रुपये प्रति शेयर
शेयर: UPL
राय: खरीदें
लक्ष्य: 735/744 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 725 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Bharat Forge
राय: खरीदें
लक्ष्य: 900/950 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 870 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.