बजट के ठीक अगले दिन पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुला. हालांकि, सभी प्रुमख इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली. इसके पहले आज निफ्टी 145.59 अंक यानी 0.83% की गिरावट के साथ 17,470.80 और सेंसेक्स 413.60 अंक यानी 0.69% की गिरावट के साथ 59,294.48 पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में ITC, Infosys, HCL Tech, Tech Mahindra और Titan के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. ITC अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है. निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में Adani Enterprises, Adani Ports, UPL, HDFC Life और SBI के शेयर शामिल हैं.
CNBC आवाज़ पर आज टेक्निकल एनालिस्ट ने चार्ट के दम पर 5 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर Infosys, Bajaj Auto (Fut), HCL Technologies, NTPC और TCS हैं.
शेयर: Infosys
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1570/1580 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1530 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Bajaj Auto (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 3940/3960 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3790 रुपये प्रति शेयर
शेयर: HCL Technologies
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1160 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1110 रुपये प्रति शेयर
शेयर: TCS
राय: खरीदें
लक्ष्य: 3460/3480 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3365 रुपये प्रति शेयर
शेयर: NTPC
राय: खरीदें
लक्ष्य: 190/195 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.