Stocks To Buy: CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 8 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर L&T, IDFC First Bank, Tata Elxsi, Godrej Properties, M&M और Castrol India के हैं.
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. निफ्टी आज 18350 के ऊपर खुलने में कामयाब रहा. आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और जून सीरीज के पहले दिन निफ्टी 31.60 अकं यानी 0.17% चढ़कर 18,352.80 और सेंसेक्स 104.73 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 61,877.35 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी के तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में Adani Enterprises, NTPC, Tech Mahindra, Wipro और UPL के शेयर रहे. जबकि, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में Eicher Motors, Grasim, Hero Motocorp, Sun Pharma और Axis Bank के शेयर हैं.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 8 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर L&T, IDFC First Bank, Tata Elxsi, Godrej Properties, M&M और Castrol India के हैं.
शेयर: L&T