घरेलू शेयर बाजार की आज शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद गिरावट में और तेजी देखने को मिल रही है. आज निफ्टी 45 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 17,809 पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 108.63 यानी 0.18% की कमजोरी के साथ 60,733.25 पर खुला. आज निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में Adani Ports, IndusInd Bank, ITC, Axis Bank और Hero Moto Corp के शेयर शामिल रहे. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज Adani Enterprises, Divi's Labs, Eicher Motors, Tata Steel और HDFC Life के शेयर शामिल हैं.
आज CNBC आवाज़ पर एनालिस्ट ने टेक्निकल चार्ट के दम पर 5 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. एनालिस्ट ने जिन शेयरों में खरीदारी की राय दी है, वो शेयर Ambuja Cements, M&M Financials, Berger Paints (Fut), Ashok Leyland और Titan हैं.
प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
शेयर: Ambuja Cements
राय: खरीदें
लक्ष्य: 400/412 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 333 रुपये प्रति शेयर
मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
शेयर: M&M Financial
राय: खरीदें
लक्ष्य: 254 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 239 रुपये प्रति शेयर
राजेस सातपुते के पसंदीदा शेयर
शेयर: Berger Paints (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 575 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 545 रुपये प्रति शेयर
कविता जैन के पसंदीदा शेयर
शेयर: Ashok Leyland
राय: खरीदें
लक्ष्य: 158/160 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 150 रुपये प्रति शेयर
आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
शेयर: Titan
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2520 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2420 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.