होमशेयर बाजारStocks To Buy : बाजार खुलते ही इन 6 शेयरों में मिला कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया कितना होगा फायदा
share market | IST

Stocks To Buy : बाजार खुलते ही इन 6 शेयरों में मिला कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया कितना होगा फायदा

Mini

Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. इनमें से 2 शेयरो में बिक्री और 4 शेयरो में खरीदारी की राय है. ये शेयर BEL, DLF (Fut), ICICI Pru (Fut), Zydus Life, Shriram Finance और PFC के शेयर हैं.

हफ्ते के आखिरी काराबोरी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. निफ्टी आज 18,000 से नीचे खुला. आज निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.48% की गिरावट के साथ 17,950 और सेंसेक्स 321.96 अंक यानी 0.53% की गिरावट के साथ 60,997.55 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में UltraTech Cement, UPL, Grasim, Adani Ports और BPCL के शेयर शामिल रहे. जबकि, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज Nestle India, Hero MotoCorp, HCL Tech, IndusInd Bank और Tech Mahindra का शेयर है.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. इनमें से 2 शेयरो में बिक्री और 4 शेयरो में खरीदारी की राय है. ये शेयर BEL, DLF (Fut), ICICI Pru (Fut), Zydus Life, Shriram Finance और PFC के शेयर हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: BEL
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 102/104 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 95 रुपये प्रति शेयर
  • प्रशांत सावंत के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: DLF (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 390 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 367 रुपये प्रति शेयर
  • राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: ICICI Pru (Fut)
    राय: बिक्री
    लक्ष्य: 410/400 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 440 रुपये प्रति शेयर
  • मानस जायसवाल के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Zydus Life
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 500 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 466 रुपये प्रति शेयर
  • आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Shriram Finance
    राय: बिक्री
    लक्ष्य: 1230 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1280 रुपये प्रति शेयर
  • अमित सेठ के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: PFC
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 156 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 147 रुपये प्रति शेयर
    डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
    next story
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng