Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर आज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल चार्ट पर 5 शेयरों की पहचान की है, जिसमें खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. इसके अलावा फंडामेंटल स्तर पर भी एक मजबूत शेयर के बारे में बताया है. ये शेयर Piramal Enterprises, Wipro, Infosys, IGL, Birlasoft और Havells के शेयर हैं.
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा. निफ्टी 18,200 के करीब खुला. आज निफ्टी 42.50 अंक यानी 0.23% की बढ़त के साथ खुला. वहीं, सेंसेक्स भी 170.78 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 61,112.45 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में Tata Motors, Infosys, Bajaj Finserv, Asian Paints और IndusInd Bank निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज PowerGrid, JSW Steel, Grasim, Coal India और Apollo Hospitals के शेयर शामिल रहे.
CNBC आवाज़ पर आज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल चार्ट पर 5 शेयरों की पहचान की है, जिसमें खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. इसके अलावा फंडामेंटल स्तर पर भी एक मजबूत शेयर के बारे में बताया है. ये शेयर Piramal Enterprises, Wipro, Infosys, IGL, Birlasoft और Havells के शेयर हैं. आगे जानते हैं कि उन्हें इन शेयरों में कितने रुपये के मुनाफे का मौका दिख रहा है.
शेयर: Piramal Enterprises
राय: खरीदें
लक्ष्य: 870 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 840 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Wipro (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 422/435 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 400 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Havells (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1240/1250 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1170 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Infosys
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1580 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1530 रुपए प्रति शेयर
शेयर: IGL
राय: खरीदें
लक्ष्य: 440 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 424 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Birlasoft
राय: खरीदें
लक्ष्य: 340/345 रुपए प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
First Published: IST