Stocks To Buy : CNBC आवाज़ पर एनालिस्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के दम पर 5 शेयर चुनें हैं. ये शेयर Eicher Motors, UPL, Chalet Hotels, Tata Motors और Dabur India के शेयर हैं.
मिलेजुले वैश्विक संकेतों की बीच आज घरेलू शेयर बाजर लाल निशान पर खुला. निफ्टी 18,100 के नीचे खुला. आज निफ्टी 46 अंक गिरकर 18,072.30 और सेंसेक्स 129.91 अंक गिरकर 60,848.84 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में आज Tata Steel, Hindalco, BPCL, ICICI Bank और M&M के शेयर में तेजी देखने को मिली रही है. वहीं, आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में Adani Ports, Adani Enterprises, Apollo Hospitals और HDFC Bank के शेयर शामिल हैं.
CNBC आवाज़ पर एनालिस्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के दम पर आज 5 ऐसे शेयर निकाले हैं, जिससे निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकें. ये शेयर Eicher Motors, UPL (Fut), Chalet Hotels, Tata Motors और Dabur India के शेयर हैं.
शेयर: Eicher Motors
राय: खरीदें
लक्ष्य: 3300 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3178 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Chalet Hotels
राय: खरीदें
लक्ष्य: 372 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 349 रुपए प्रति शेयर
शेयर: UPL (Fut)
राय: खरीदें
लक्ष्य: 760 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 735 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Tata Motors
राय: खरीदें
लक्ष्य: 440 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 410 रुपए प्रति शेयर
शेयर: Dabur India
राय: खरीदें
लक्ष्य: 577/582 रुपए प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 560 रुपए प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.