मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. निफ्टी आज 32 अंक गिरकर 17,122.30 और सेंसेक्स 114.36 अंक गिरकर 58,123.49 खुला. हालांकि, थोड़ी देर बाद में निचले स्तर से रिकवरी भी देखने को मिली है. आज निफ्टी के तेजी वाले Titan, Tata Steel, L&T, SBI Life, और Bharti Airtel के शेयर शामिल हैं. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज Adani Enterprises, M&M, Tech Mahindra, Adani Ports और Bajaj Finance के शेयर शामिल रहे.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर United Spirits, Ashok Leyland (Fut), Siemens, Colgate और Bharat Forge (Fut) के शेयर हैं.
शेयर: United Spirits
राय: खरीदें
लक्ष्य: 765 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 749 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Ashok Leyland (Fut)
राय: बेचें
लक्ष्य: 135 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 146 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Siemens
राय: बेचें
लक्ष्य: 3200 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3300 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Colgate
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1,530 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1,485 रुपये प्रति शेयर
शेयर: Bharat Forge (Fut)
राय: बेचें
लक्ष्य: 780/775 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 808 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.