होमशेयर बाजारStocks To Buy: टेक्निकल चार्ट पर इन 6 शेयरों में तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स ने बताया कितने रुपये का रखें टारगेट
share market | IST

Stocks To Buy: टेक्निकल चार्ट पर इन 6 शेयरों में तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स ने बताया कितने रुपये का रखें टारगेट

Mini

Stocks To Buy: CNBC आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के दम पर 6 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर Tata Chemicals, Bajaj Finance, Apollo Tyres (Fut), Petronet LNG, Aarti Industries और M&M (Fut) के शेयर हैं.

मिलेजुले वैश्विक संकेतों और RBI MPC बैठक के आउटकम से पहले आज घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला. हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 0.01% की गिरकर के साथ 60,503.26 पर और निफ्टी भी इतनी ही कमजोरी के साथ 17,763 पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के तेजी वाले शेयरों में Dr Reddy's Labs, Adani Enterprises, Bajaj Finserve, IndusInd Bank और HDFC Life के शेयर शामिल रहे. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज Hindalco Industries, Tata Steel, ITC, Sun Pharma और HUL के शेयर शामिल रहे.

CNBC आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के दम पर 6 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर Tata Chemicals, Bajaj Finance, Apollo Tyres (Fut), Petronet LNG, Aarti Industries और M&M (Fut) के शेयर हैं.
  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Tata Chemicals
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 1040 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 992 रुपये प्रति शेयर
  • आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Bajaj Finance
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 6250 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 6000 रुपये प्रति शेयर
  • राजेश पालविया के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Apollo Tyres (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 348/352 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 332 रुपये प्रति शेयर
  • कविता जैन के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Petronet LNG
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 216/219 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 208 रुपये प्रति शेयर
  • मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: Aarti Industries
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 585 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 554 रुपये प्रति शेयर
  • राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
  • शेयर: M&M (Fut)
    राय: खरीदें
    लक्ष्य: 1420/1450 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1350 रुपये प्रति शेयर
    डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
    next story
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng