आज वीकली एक्सपायरी के दिन खराब वैश्विक संकेतों की बीच शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला है. निफ्टी 17,100 के नीचे खुला. निफ्टी 84.90 अंक यानी 0.49% और सेंसेक्स 283.40 अंक यानी 0.49% की गिरावट के साथ 57,931 पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में L&T, IndusInd Bank, Sun Pharma, Divi's Labs और Tata Motors शामिल रहे. निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में आज HCL Tech, Infosys, Wipro, Infosys और Reliance Industries के शेयर शामिल हैं.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर UPL, Sun Pharma, Infosys (Fut), Dabur India, Sail और IndusInd Bank हैं.
शेयर: UPL