अब सवाल उठता है कि आम लोगों के बैंक (सिलिकॉन वैली बैंक) में जमा पैसों क्या होगा? अमेरिका में क्या आगे भी तेजी से ब्याज दरें बढ़ेंगी? इस पूरे मामले पर अब खबर आ रही है कि सोमवार से बैंक में जमा पैसों को ग्राहक निकाल सकेंगे. साथ ही, ब्याज दरें तेजी से बढ़ने की चिंताएं भी कम हुई है. इसी वजह से अमेरिका में बॉन्ड यील्ड गिरी है.
क्या भारत पर भी होगा इसका असर
अमरीकी स्टार्टअप्स के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे के बदल ने भारतीय स्टार्टअप कम्युनिटी में भी एक डर का माहौल पैदा कर दिया है. इंडिया एंजेल नेटवर्क के को-फाउंडर पद्मजा रूपारेल को लगता है कि रेगुलेटर्स ने स्थिति का पता होते हुए भी काफी देर कर दी है. एसवीबी एक चिंताजनक स्थिति में है और यह बहुत आश्चर्य की बात है कि नियामक ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की. पद्मजा ने हाल ही में शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड लॉन्च किया है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल भारतीय स्टार्टअप्स पर SVB के पतन का प्रभाव निर्धारित करना मुश्किल है. हालांकि, निवेशक इसके प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों और एलपी के साथ काम कर रहे हैं. अमेरिका में स्थित भारतीय कंपनियां इस पतन से प्रभावित हो सकती हैं लेकिन भारत में स्थित स्टार्टअप पर इसका व्यापक प्रभाव दिखने की उम्मीद बेहद ही कम हैं. पद्मजा रूपारेल ने बताया कि उनकी कंपनियां अभी तक प्रभावित नहीं हुई हैं.