होमशेयर बाजार7 दिन से लगातार लुढ़क रहा टाटा ग्रुप का ये शेयर, आज तोड़ डाला ये अहम रिकॉर्ड

7 दिन से लगातार लुढ़क रहा टाटा ग्रुप का ये शेयर, आज तोड़ डाला ये अहम रिकॉर्ड

7 दिन से लगातार लुढ़क रहा टाटा ग्रुप का ये शेयर, आज तोड़ डाला ये अहम रिकॉर्ड
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 12:57:23 PM IST (Updated)

टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज ये 52 हफ्ते के नए निचले स्तर को छू चुका है. मई में कंपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी.

टाटा ग्रुप की Tata Power में लगातार सातवें दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज (मंगलार) भी ये शेयर करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड स्तर पर फिसल चुका है. इसके पहले सोमवार को ये शेयर करीब 3.35% की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले 5 दिन में ये शेयर करीब 10% तक लुढ़क चुका है. जबकि, पिछले एक महीने ये गिरावट करीब 22% की है. अप्रैल 2022 को बनाए 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर से करीब 35% नीचे फिसल चुका है.

कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे मई महीने में जारी होंगे. बताते चलें कि देश की रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार में Tata Power Renewable Energy सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. ऊये कंपनी रिन्यूएबल सेगमेंट में EPC, मैन्युफैक्चरिंग, यूटिलिटी, रूफटॉप से लेकर सोलर पम्प तक का कारोबार करती है. बीते 3 साल में इन सभी सेगमेंट में कंपनी का कारोबार बेहतर रहा है.
हाल में कंपनी ने क्या जानकारी दी है?
मार्च महीने की शुरुतात में ही Tata Power ने सब्सिडियरी Tata Power Renewables Energy का Tata Power Delhi Distribution के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) का एलान किया था. दोनों कंपनियों के बीच ये करार 510 मेगावॉट पावर क्षमता वाले हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए करार हुआ है. Tata Power Renewables को इसी महीने ही महाराष्ट्र के सोलापुर स्थिति MSEDCL के 200 MW सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए LoA भी मिला है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng