TATA POWER की सब्सिडियरी TATA POWER रिन्यूएबल एनर्जी ने GREEN FOREST को 20 Cr शेयर जारी किए है. सब्सिडियरी TATA POWER रिन्यूएबल एनर्जी ने GREEN FOREST से 2000 करोड़ रुपये जुटाए है. अगले 5 साल में 20 GW रिन्यूएबल एसेट्स पोर्टफोलियो हासिल करने का लक्ष्य है. TATA POWER रिन्यूएबल एनर्जी में 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है.
टाटा पावर के शेयर का प्रदर्शन-
एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन साल में शेयर ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी- प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.86 फीसदी है. बीती 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी में खास बदलाव नहीं हुआ है. ये 10.28 फीसदी से गिरकर 9.63 फीसदी पर आ गई है.
डीडीआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी में खास बदलाव नहीं हुआ है. ये 14.52 फीसदी से बढ़कर 14.65 फीसदी पहुंच गई है.
Tata power share target: टाटा पावर टाटा ग्रुप की कंपनी है. ये बिजली बनाने और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है. अगर आपने भी टाटा पावर के शेयर में पैसा लगाया है या फिर लगाना चाहते है तो जान लीजिए अब कैसे और कब मिलेगा कमाई का मौका
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)