होमशेयर बाजारTata Steel : 2224 करोड़ रुपये के घाटे के बाद भी 150 रुपये तक जाएगा शेयर, ब्रोकरेज ने बताई ये वजह

Tata Steel : 2224 करोड़ रुपये के घाटे के बाद भी 150 रुपये तक जाएगा शेयर, ब्रोकरेज ने बताई ये वजह

Tata Steel : 2224 करोड़ रुपये के घाटे के बाद भी 150 रुपये तक जाएगा शेयर, ब्रोकरेज ने बताई ये वजह
Profile image

By Ashutosh Verma  Feb 7, 2023 11:16:52 AM IST (Updated)

Tata Steel Share Update: तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कंपनी का शेयर अधिकतम 150 रुपये तक जा सकता है. दिसंबर तिमाही में यूरोपीय कारोबार में दबाव की वजह से कंपनी को 2,224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Tata Steel ने सोमवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी की नतीजों के बाद आज 3 ब्रोकेरज फर्म्स ने इस शेयर पर नोट जारी करते हुए कहा है कि भारी घाटे के बाद ये 150 रुपये प्रति शेयर के भाव तक जा सकता है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 2,224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 9,572 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,514 करोड़ रुपये पर था.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कारोबार के जरिए आय पिछले साल के मुकाबले 6% की गिरावट के साथ 57,084 करोड़ रुपये रही. कंपनी को हुआ घाटा अप्रत्याशित रहा है. तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 4,154 करोड़ रुपये पर है. वहीं EBITDA मार्जिन 7% पर है.
टाटा स्टील को क्यों हुआ घाटा ?
मुनाफे में तेज गिरावट यूरोपियन मार्केट में कंपनी के कारोबार पर दिखे दबाव की वजह से है. भारत मे कारोबार मुनाफे में रहा और घरेलू सेगमेंट में कंपनी ने 1,918 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया है. वहीं आय 32,325 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई. कंपनी ने तिमाही के दौरान कैपिटल एक्सपेडिंचर पर 3,632 करोड़ रुपये लगाए हैं. जबकि कुल कर्ज 71,706 करोड़ रुपये के स्तर पर है.
arrow down