होमशेयर बाजारPaytm में हिस्सेदारी चाहते हैं एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल!

Paytm में हिस्सेदारी चाहते हैं एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल!

Paytm में हिस्सेदारी चाहते हैं एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल!
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 24, 2023 9:48:45 PM IST (Published)

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक एयरटेल कंपनी के मालिक और टेलीकम्युनिकेशन टाइकून सुनील भारती मित्तल Paytm में हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं.

इंडियन फिनटेक कंपनी Paytm को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक एयरटेल कंपनी के मालिक और टेलीकम्युनिकेशन टाइकून सुनील मित्तल Paytm में हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मित्तल का मकसद अपने पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में विलय करना है. इसलिए भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील मित्तल निवेशकों से पेटीएम की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं.

ऐसी खबर आ रही है कि मित्तल एक शेयर सौदे में एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में विलय चाहते हैं. वो निवेशकों से पेटीएम शेयर खरीदने की भी मांग कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बातचीत शुरुआती चरण में है, अभी एयरटेल और पेटीएम एक सौदे तक नहीं पहुंच सके हैं.
पेटीएम के शेयरों को औपचारिक रूप से वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के रूप में जाना जाता है. कंपनी ने नवंबर में अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से लगभग 40% रिबाउंड किया है जो लाभदायक होने के संकेत दिखाता है. साथ ही इस महीने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि ग्राहकों को राजस्व बढ़ाने के अभियान के बाद कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही में घाटा कम कर दिया.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng