होमशेयर बाजारTOP 20 Stocks: शेयर बाजार में कमाई वाले 20 शेयर, जानिए पूरी डिटेल्स
share market | IST

TOP 20 Stocks: शेयर बाजार में कमाई वाले 20 शेयर, जानिए पूरी डिटेल्स

Mini

Top 20 best intraday stocks : इस लिस्ट में सबसे पहला शेयर विप्रो है. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, वोडाफोन आइडिया, श्रीराम फाइनेंस आते है.

मॉर्गेन स्टेनली ने विप्रो को अंडरवेट रेटिंग दी है और 375 का लक्ष्य दिया है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी ने पिछले ढ़ाई सालों में बेहतर ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ दर्ज की है. डॉ रेड्डीज पर मॉर्गेन स्टेनली की सलाह
मॉर्गेन स्टेनली ने डॉ रेड्डीज को ओवरवेट की रेटिंग दी है, लक्ष्य 5099 दिया गया है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक mayne के साथ खरीद का सौदा कंपनी के लिए फायदेमंद है. इसकी मदद से कंपनी को कुछ मुनाफे वाले सेग्मेंट में बढ़त मिल सकती है.

डाबर क्रॉम्पटन ग्रीव्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सन फार्मा और डालमिया भारत में कारोबार के दौरान डिलीवरी के ऊंचे स्तर देखने को मिले. यानि स्टॉक्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है.बॉश, केन फिन होम्स, गेल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिले हैं.
वहीं एम्फेसिस, एस्कॉर्ट्स, जीएनएफसी, एचपीसीएल और आईजीएल में शॉर्ट बिल्ड अप बने हैं. कोरोमंडल इंटरनेशनल , एमसीएक्स इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अशोक लेलैंड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शॉर्ट कवरिंग दर्ज हुई.
वीडियों में आपको पूरी जानकारी मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng