होमशेयर बाजारTOP 20 Stocks : आज इन 20 शेयरों में मिलेगा कमाई का बड़ा मौका, चेक करें पूरी लिस्ट
share market | IST

TOP 20 Stocks : आज इन 20 शेयरों में मिलेगा कमाई का बड़ा मौका, चेक करें पूरी लिस्ट

Mini

Top 20 intraday stocks today in India : आज की लिस्ट में सबसे पहला नाम BEL है. इसके बाद लेमन ट्री, आईटीआई, जेनसर टेक, पेननसुला लैंड का नंबर आता है. आइए आपको विस्तार से शेयरों की पूरी लिस्ट की जानकारी देते हैं.

बुधवार के सत्र में बीईएल में तेजी की उम्मीद है. क्योंकि BEL ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के लिए DRDO के साथ करार किया है.

इसके बाद LIC Housing Finance आता है. ICICI PRUDENTIAL MF ने 2.93% हिस्सेदारी बढ़ाई.
लिस्ट में तीसरा नंबर-  ZENSAR TECH का है. NIPPON INDIA MF ने 1.75% हिस्सेदारी बढ़ाई है. जेनसर टेक का शेयर महज 5 दिन में 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. एक महीने में 33 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, एक साल में शेयर ने 16 फीसदी गिरा है. एक्सपर्ट्स लंबी अवधी के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं.एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते दिनों खबर आई थी कि प्रमोटर्स ने 1-2 फरवरी को एक लाख शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं. ये खरीद 224 रुपये से लेकर 235 रुपये के भाव पर हुई थी.
इससे पहले 31 जनवरी को भी प्रमोटर्स ने 70 हजार शेयर 222 रुपये के भाव पर खरीद थे. इस प एक्सपर्ट्स का कहना कि ये खरीदारी निवेशकों का भरोसा बढ़ा रही है. एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 49.15 फीसदी है. घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई ने अपनी हिस्सेदारी घटाईं है. बीती 5 तिमाही में ये 14.09 फीसदी से गिरकर 11.46 फीसदी पर आ गई है. दिसंबर 2022 तक म्युचूअल फंड की कुल 13 स्कीम्स में कंपनी का शेयर शामिल है. एक तिमाही पहले ये 10 फंड हाउस की स्कीम्स में थे.
PENINSULA LAND-
वॉरंट के जरिए फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी
RESULTS TODAY MAHINDRA CIE AUTO की चौथी तिमाही के नतीजे आज
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng