IIFL-19 जनवरी को बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी आ सकती है. अंतरिम डिविडेंड, बोनस जारी करने पर बोर्ड में चर्चा होगी.
गुडरिक ग्रुप- ICRA ने रेटिंग ICRA AA- स्टेबल से घटाकर ICRA A+ स्टेबल की है.
रुट मोबाइल- श्रीलंका की बड़ी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के साथ करार किया है. कंपनी ने A2P SMS फायरवॉल सल्यूशन का करार किया.
हिंदुस्तान कॉपर, हिंडालको, वेदांता-
कॉपर का भाव $4.20/Lbs के करीब पहुंची. चिली को 2023 में उत्पादन 6% गिरने की आशंका है. ग्लोबल इन्वेंटरी 5 दिनों से कम की बची है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.