शेयर बाजार में बीते सत्र में तेज गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को लगातार चौथा दिन रहा जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. बाजार के बंद होने के बाद कल ही केंद्रीय बैंकों का रुख सामने आया है. वहीं कई और संकेत भी उभरे हैं. अगर आप बाजार में आज कुछ कमाई के सौदे करना चाहतें तो आपको ऐसे सभी संकेतों को समझने की जरूरत है. हम आपको सामने बीते 24 घंटे के ऐसे सभी संकेत सामने रख रहे हैं जिनका असर आज के कारोबार पर दिख सकता है.
कैसे हैं आज के लिए संकेत
आज कई दिनों के बाद शेयर बाजार में राहत भरी शुरुआत हो सकती है. एसजीएक्स निफ्टी में करीब 0.3 फीसदी की बढ़त है. एशियाई बाजारों के भी संकेत मिले जुले रहे हैं. कोस्पी, ताइवान इंडेक्स और शंघाई में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स और हेंगसेंग में गिरावट रही है.
वहीं एक दिन पहले की तेज गिरावट के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार के संकेत भी मिले जुले रहे हैं. डाओजोंस और एसएंडपी 500 में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनो इंडेक्स 0.3 फीसदी से कम की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं नैस्डेक में हल्की बढ़त देखने को मिली है.
आज बाजार RBI और फेड के मिनट्स पर प्रतिक्रिया दे सकता है वहीं रूस यूक्रेन मुद्दे पर जी 7 वित्त मंत्रियों की बैठक होनी है. साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े कई आंकड़े आएंगे.
क्या है केंद्रीय बैंकों के संकेत
बुधवार को ही भारतीय रिजर्व बैंक और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी समीक्षा बैठक से जुड़े मिनट्स जारी हुए हैं. जिसके मुताबिक केंद्रीय बैंकों के लिए महंगाई फिलहाल सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हालांकि अब केंद्रीय बैंकों को ग्रोथ को लेकर भी चिंता है. पहले शाम को रिजर्व बैंक की जानकारियां सामने आईं. बैठक के मिनट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि उसकी नजर ग्रोथ पर भी बनी हुई है. वहीं फेडरल रिजर्व की बैठक से मिली जानकारी में भी कहा गया है कि दरों में आगे बढ़ोतरी रहेगी लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी रह सकती है.
कैसे रहे घरेलू बाजार के पिछले सत्र से संकेत
बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट कर बंद हुआ है. बैंकिंग सेक्टर में लगातार पांचवे सत्र में नुकसान देखने को मिला है. वहीं अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज करने वाले स्टॉक रहे. बुधवार को एफआईआई ने 579 करोड़ रुपये के बराबर मूल्य के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 371.56 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर शेयरों की खरीद की.
अलग अलग शेयरों की बात करें तो देल्हीवरी में टाइगर ग्लोबल के द्वारा 335.06 रुपये के भाव पर 1.23 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई. इस बल्क डील की कुल वैल्यू 414 करोड़ रुपये रही.
वहीं इंफोसिस, कंटेनर कॉर्पोरेशन , पावर ग्रिड, कोलगेट पॉमोलिव और एचडीएफसी के कारोबार में डिलीवरी की हिस्सेदारी ऊंची रही.
एफएंडओ के संकेतों पर नजर रखें तो गेल, परसिस्टेंट सिस्टम्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल और ग्लेनमार्क में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला. वहीं टोरेंट पावर, जेके सीमेंट, एमसीएक्स इंडिया, रेमको सीमेंट्स और पॉलिकैब इंडिया में ओआई और कीमतों दोनों में गिरावट दर्ज हुई. जूबिलैंट फूडवर्क्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन और नवीन फ्लोरीन में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है. दूसरी तरफ वोल्टास, एल्कैम लैब, बजाज ऑटो, इप्का लैब और कमिंस इंडिया में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली.
क्या है आज के स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन
टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, पीवीआर, एशियन पेंट्स, एफएसएन ई-कॉमर्स निवेशकों या एनालिस्ट के साथ बैठक करेंगे. मैनेजमेंट के कमेंट के आधार पर एनालिस्ट स्टॉक्स पर राय जारी कर सकते हैं.
सनोफी इंडिया और केएसबी के आज नतीजे आएंगे
खबरों में शेयर
Kolte-Patil Developers
कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड की 27 फरवरी को बैठक होने जा रही है जिसमें फंड्स जुटाने की योजना पर चर्चा होगी.
Tata Steel
कंपनी ने जानकारी दी है कि नीलाचल इस्पात में निवेश का पहला चरण पूरा कर लिया है
Gujrat Gas
कंपनी ने पीएनजी प्रोपेन और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
Lemon Tree
कंपनी ने भोपाल में 47 कमरों की एक प्रॉपर्टी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये होटल इसी साल दिसंबर से सेवाएं देना शुरू कर देगा.
Hero MotoCorp
कंपनी ने बैंग्लुरू, दिल्ली और जयपुर में पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया है.