होमशेयर बाजारStocks to Buy: ये हैं बाजार में आज कमाई के 6 मौके, एक्सपर्ट्स की इन सलाहों का उठाएं पूरा फायदा
share market | IST

Stocks to Buy: ये हैं बाजार में आज कमाई के 6 मौके, एक्सपर्ट्स की इन सलाहों का उठाएं पूरा फायदा

Mini

आज के लिए एशियन पेंट्स, एसबीआई के फ्यूचर, बर्जर पेंट्स, हिंडाल्को, एबी फैशन और पीएफसी में दी गई रणनीति के आधार पर सौदे कर सकते हैं.

शेयर बाजार में एक नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है. और इसी के साथ ही हफ्ते का पहला दिन आपके लिए मुनाफे भरा हो हम आपके लिए दिन की 6 मुनाफे भरी सलाहें लेकर आए हैं. ये सलाहें बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट्स के द्वारा जारी की गई हैं. आज के लिए आप एशियन पेंट्स, एसबीआई के फ्यूचर, बर्जर पेंट्स, हिंडाल्को, एबी फैशन और पीएफसी में दी गई रणनीति के आधार पर सौदे कर सकते हैं. दिग्गजों ने हर सौदे के लिए स्टॉप लॉस की सलाह दी है. कृपया निवेश रणनीति में इसका जरूर पालन करें

प्रकाश गाबा की सलाह
शेयर : एशियन पेंट्स
सलाह: खरीदें
लक्ष्य: 2900/2950
स्टॉप लॉस: 2815
सच्चितानंद उत्तेकर की सलाह
शेयर : एसबीआई (फ्यूचर)
सलाह: बेचें
लक्ष्य: 514
स्टॉप लॉस: 538
आशीष बहेती की सलाह
शेयर : बर्जर पेंट्स
सलाह: खरीदें
लक्ष्य: 580/595
स्टॉप लॉस: 562
मानस जायसवाल की सलाह
शेयर : हिंडाल्को
सलाह: बेचें
लक्ष्य: 415
स्टॉप लॉस: 436.6
कविता जैन की सलाह
शेयर : एबी फैशन एंड रिटेल
सलाह: खरीदें
लक्ष्य: 269/272
स्टॉप लॉस: 257
मयूरेश जोशी की सलाह
शेयर : पीएफसी
सलाह: खरीदें
लक्ष्य: 171
स्टॉप लॉस: 142.5
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng