होमशेयर बाजारTrade Setup Today : ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, बाजार खुलने से पहले जानें आज कैसा होगा मार्केट का मूड

Trade Setup Today : ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, बाजार खुलने से पहले जानें आज कैसा होगा मार्केट का मूड

Trade Setup Today : ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, बाजार खुलने से पहले जानें आज कैसा होगा मार्केट का मूड
Profile image

By Ashutosh Verma  Mar 28, 2023 7:40:20 AM IST (Published)

Trade Setup Today 28 March : SGX Nifty हरे निशान में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. खबरों के दम पर भी कई शेयरों में एक्शन संभव है.

ग्लोबल बाजारों से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे है. अमेरिका और यूरोप के बाद आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में भी आज करीब 70 अंकों की बढ़त नजर आ रही है. आज कल्याज ज्वेलर्स में ब्लॉक डील भी होने वाली है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर अलग-अलग बाजारों में बैंक शेयर में रिकवरी देखने को मिली है. आज खबरों के दम पर भी कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा.

विदेशी बाजारों से संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी. डाओ जोंस पिछले हफ्ते की तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए 0.6% बढ़कर 32,432.08 पर बंद हुआ. S&P इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन 0.2% की बढ़त रही और ये 3,977.53 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, नैस्डैक में करीब आधे फीसदी की कमजोरी रही और 11,768.84 पर बंद हुआ. कल छोटे और क्षेत्रीय बैंकों में तेजी रही. हाल की चुनौतियों से निपटने के लिए पॉलिसीमेकर्स की ओर से उठाए गए सवाल के बाद बाजार के सेंटीमेंट में सुधार दिख रहा है.
यूरोपीय बाजार : बैंकिंग शेयरों में वोलेटिलिटी के आसार खत्म होने के साथ ही यूरोप के बाजारों में भी कल तेजी देखने को मिली. कल यहां के सभी सेक्टर में तेजी रही. ऑटो शेयर 1.9%, हेल्थ केयर 1.9% और बैंकिंग शेयरों में 1.5% तक की तेजी रही.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng