Brokerages on TVS Motor : तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 6 ब्रोकरेज ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी किया है. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंअलोन मुनाफा 288 करोड़ से बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद TVS Motor पर आज 6 ब्रोकरेज ने राय दी है. तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं चालू कारोबारी साल की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी का कुल मनाफा 1000 करोड़ के स्तर को पार कर गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी का कुल PAT पहली तीन तिमाही में ही इन स्तरों के पार निकल गया हो. नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
TVS Motor के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजे
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी ऑपरेटिंग आय 15% बढ़कर 6545 करोड़ रुपये पर पहुंच गई हैं. जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 5706 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 16% बढ़कर 659 करोड़ रुपये रहा है. वहीं पिछले साल के मुकाबले ऑपरेटिंग मार्जिन 10% से बढ़कर 10.1% पर पहुंच गया. पहली तीन तिमाही में कंपनी का आय 19,773 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है. वहीं तीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,081 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि एक साल पहले 619 करोड़ रुपये पर था.
TVS Motor पर CLSA
राय: बिक्री
लक्ष्य: ₹971/शेयर
TVS Motor पर Morgan Stanley
राय: इक्वलवेट
लक्ष्य: ₹1,121/शेयर
TVS Motor पर Jefferies
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹1,550/शेयर
TVS Motor पर Citi
राय: बिक्री
लक्ष्य: ₹870/शेयर
TVS Motor पर Goldman Sachs
राय: न्यूट्रल
लक्ष्य: ₹1,050/शेयर
TVS Motor पर UBS
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹1,350/शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.