होमशेयर बाजारUltraTech Cement : Q3 नतीजों के बाद एनालिस्ट की राय जानिए, कितने रुपये तक जाएगा ये शेयर?

UltraTech Cement : Q3 नतीजों के बाद एनालिस्ट की राय जानिए, कितने रुपये तक जाएगा ये शेयर?

UltraTech Cement : Q3 नतीजों के बाद एनालिस्ट की राय जानिए, कितने रुपये तक जाएगा ये शेयर?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 23, 2023 9:01:48 AM IST (Published)

UltraTech Cement Share : तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज इस शेयर पर 3 ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी की है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 38% तक घटा है. हालांकि, आय में साल-दर-साल आधार पर करीब 27% की बढ़ोतरी हुई है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए दिग्गज सीमेंट कंपनी UltraTech Cement ने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नतीजों के बाद आज 3 ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी राय दी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38% गिरकर 1058 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले यानी साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 1708 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आमदनी बढ़ी है. साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 27% बढ़ी है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले ये 12985 करोड़ रुपये से बढ़कर 16520 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 2,419 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,336 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA-Earning Before Interest Tax Depreciation & Amortisation है. अगर आसान शब्दों में कहें तो ये सीमेंट कंपनियों का कामकाजी मुनाफा हुआ.  मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में वो आय जो ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन/Amortisation को घटाने के पहले हो. मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए डेप्रिसिएशन/Amortisation, लोन का ब्याज, टैक्स, कोई अतिरिक्त आय या खर्च, नॉन रेकरिंग आय या खर्च कामकाजी मुनाफे में नहीं आते हैं.EBITDA मार्जिन 18.6% से बढ़कर 20.2% हो गए है.
UltraTech Cement पर CLSA
राय: आउटपरफॉर्म
arrow down