होमशेयर बाजारUS FED Rate Hike : आगे और बढ़ती रहेंगी दरें? आर्थिक मंदी कहां तक पहुंची? जानें एक्सपर्ट्स की राय
share market | IST

US FED Rate Hike : आगे और बढ़ती रहेंगी दरें? आर्थिक मंदी कहां तक पहुंची? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Mini

पिछले कुछ दिनों से ब्याज दरों को लेकर और आर्थिक मंदी की चिंताओं को लेकर फिर से बाते होने लगी है. इस पर एक्सपर्ट्स ने सटीक सलाह दी है. आइए आपको बताते हैं.

शुक्रवार को सेंसेक्स 317 प्वाइंट गिरकर 61,003 पर और निफ्टी 92 प्वाइंट गिरकर 17,944 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 500 प्वाइंट गिरकर 41,132 पर और मिडकैप 244 प्वाइंट गिरकर 30,642 पर बंद हुआ. हालांकि, पूरे हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार आधा फीसदी बढ़ा है. हालांकि, Ansid Capital के अनुराग सिंह ने बताया कि भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका के बेंचमार्क इंडेक्स नैस्डैक को फोलो करती है. इसीलिए नैस्डैक में रिकवरी के साथ ही भारतीय आईटी कंपनियों में तेजी लौट आई.

आर्थिक मंदी कहां तक पहुंची?
कंपलीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर गुरमीत चड्ढा का कहना है कि दो चीजें के साथ नहीं हो सकती है. पहला अमेरिका में आर्थिक मंदी आएगी? या ब्याज दरें जल्द घटनी शुरू हो जाएंगी. इसके अलावा दूसरी बात अमेरिका में ब्याज दरें बढ़नी की हो रही है. ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि अमेरिका में अगर आर्थिक मंदी आई तो ब्याज दरें घट सकती है. अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरें घटाने में समय नहीं लगेगा. क्योंकि दिसंबर में ब्याज दरें नहीं घटेंगी.
गुरमीत चड्ढा का कहना है कि अगर अमेरिका में ब्याज दरें इसी तरह से बढ़ती रही तो आर्थिक मंदी आना तय है.
लेकिन भारतीय बाजारों में...
यहां पर एक बात तो साफ है जो भारतीय बाजारों पर सही बैठती है. अगर कंपनियों की बैलेंसशीट में ग्रोथ नहीं आती है और शेयरों की वैल्यूएशन ज्यादा रहती है तो बाजार उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. डिवीड लैब्स, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स में पिछले दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
अब आगे क्या - गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बैंकिंग शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. क्योंकि क्रेडिट ग्रोथ अच्छी है. कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी क्रेडिट ग्रोथ अच्छी देखने को मिल रही है. इसीलिए बैंकिंग शेयरों में मूमेंटम जारी रहने की उम्मीद है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng