होमशेयर बाजारअमेरिका में अब कितनी बढ़ेंगी ब्याज दरें?
share market | IST

अमेरिका में अब कितनी बढ़ेंगी ब्याज दरें?

Mini

US interest rates hike : अमेरिका में कितनी ब्याज दरें बढ़ेंगी? इस पर बड़ी खबर आई है.

अमेरिका महंगाई को कम करने के लिए उठाए गए कदमों के खिलाफ जारी लड़ाई के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम है. बाजार अगली बैठक में ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं देख रहा है.दुनियाभर में महंगाई देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अब मंदी की भी आशंका है. बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानि फेडरल रिजर्व सख्त रुख के साथ ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है ताकि वहां की अर्थव्यवस्था में पैसों की सप्लाई कम हो सके.

वीडियो में जानिए अब ब्याज दरें कितनी बढ़ेंगी
शेयर बाजार पर इसका क्या असर होगा?
अगर ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी होती है तो घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आ सकती है. बढ़ती महंगाई और जियो-पॉलिटिकल तनाव का असर घरेलू बाजार पर पहले ही देखने को मिल चुका है.
जब किसी अर्थव्यवस्था में ब्याज दरें कम होती हैं तो लोग सस्ते में लोन लेते हैं. इससे वे गुड्स और सर्विसेज पर भरपूर खर्च कर पाते हैं. इस तरह अर्थव्यवस्था में पैसों की सप्लाई बढ़ जाती है. इससे सप्लाई की तुलना में डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
डिमांड-सप्लाई में इसी असंतुलन से गुड्स और सर्विसेज की कीमतों में तेजी आती है, जिसे आमतौर पर महंगाई कहा जाता है.
इसी को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरें बढ़ा देता है ताकि अर्थव्यवस्था में पैसों की सप्लाई कम हो जाए. इससे गुड्स और सर्विसेज की कीमतें कम करने में मदद मिलती है और महंगाई कम होती है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng