होमशेयर बाजारUS Market: अमेरिकी बाजारों में साल 2023 की सबसे बड़ी गिरावट, क्या रही वजह ?
share market | IST

US Market: अमेरिकी बाजारों में साल 2023 की सबसे बड़ी गिरावट, क्या रही वजह ?

Mini

US Markets latest news in Hindi : मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 33129 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 मे 2 फीसदी की गिरावट रही

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिली है. प्रमुख इंडेक्स में दर्ज हुई गिरावट साल 2023 की सबसे बड़ी गिरावट रही. हाल में आए अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों के बाद बाजार को आशंका है कि फेडरल रिजर्व दरो में तेज बढ़ोतरी की सिलसिला आगे भी जारी रखेगा. फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स बुधवार को ही जारी होने हैं.

कैसे रहे अमेरिकी बाजार
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 33129 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 मे 2 फीसदी की गिरावट रही और इंडेक्स 3997 के स्तर पर बंद हुआ.  नैस्डैक 2.5 फीसदी गिरकर 11492 के स्तर पर आ गया है. सबसे ज्यादा गिरावट टेक स्टॉक में देखने को मिली. टेस्ला, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट,अल्फाबेट 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
कारोबार के अंत में एसएंडपी 500 के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट कंज्यूमर डिस्क्रेशनेरी इंडेक्स में रहा. इंडेक्स 3.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. सेमीकंडक्टर इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है.
क्यों गिरा बाजार
बाजार में गिरावट अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों की वजह से है जिसके मुताबिक दरों में लगातार जारी बढ़त के बावजूद अर्थव्यवस्था स्थिरता दिखा रही है. जिससे बाजार को आशंका है कि फेडरल रिजर्व महंगाई को नियंत्रित करने पर अपना फोकस बढ़ा सकता है जिसका मतबल दरों में आगे और तेज बढ़ोतरी. बाजार के फेडरल रिजर्व बैठक के मिनट्स रिलीज होने से पहले सतर्क रूख से भी गिरावट को मदद मिली.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng