होमशेयर बाजारअगर आपने खरीदा है Varun Beverages का शेयर, इस दिन आपके खाते में आएगी डिविडेंड की रकम

अगर आपने खरीदा है Varun Beverages का शेयर, इस दिन आपके खाते में आएगी डिविडेंड की रकम

अगर आपने खरीदा है Varun Beverages का शेयर, इस दिन आपके खाते में आएगी डिविडेंड की रकम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 7:39:54 PM IST (Updated)

बड़ी बेवरेजेज सप्लायर कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ₹1/शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए 12 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.

बड़ी बेवरेजेज सप्लायर कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने ₹1/शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए 12 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. दिसंबर 2022 को समाप्त वर्ष के लिए वरुण बेवरेजेज ने ₹10 के फेस वैल्यू पर 35.00% का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है.

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने 16 अगस्त 2017 से 6 डिविडेंड जारी किए हैं और पिछले 12 महीनों के दौरान, ₹2.50 प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की गई है. वरुण बेवरेजेज के शेयर आज NSE पर ₹1,353.00 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹1,358.80 से 0.43 फीसदी कम है.
वरुण बेवरेजेज एक लार्ज-कैप FMCG कंपनी है, जिसने आज ₹87,924.18 करोड़ का मार्केट कैप दर्ज किया. पेप्सिको के रजिस्टर्ड ब्रांड्स के तहत सप्लाई की जाने वाली कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और और नॉन-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों की दुनिया में यह दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng