होमशेयर बाजारVedanta के डिविडेंड ने भरी LIC की जेब, जानिए इस साल कितनी हुई कमाई

Vedanta के डिविडेंड ने भरी LIC की जेब, जानिए इस साल कितनी हुई कमाई

Vedanta के डिविडेंड ने भरी LIC  की जेब, जानिए इस साल कितनी हुई कमाई
Profile image

By Sumit Mehrotra  Mar 28, 2023 6:58:50 PM IST (Published)

2022-23 के दौरान वेदांता ने 5 बार में कुल 101.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. वहीं एलआईसी के पास कंपनी में 9 फीसदी की हिस्सेदारी है

वेदांता ने आज मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पांचवे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके साथ वो शेयरधारकों को 7621 करोड़ रुपये बांटने जा रही है. कंपनी इससे पहले 4 बार में 81 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को बांट चुकी है. यानि वेदांता के निवेशकों को इस वित्त वर्ष में 100 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का डिविडेंड लाभ मिल चुका है. कंपनी में एलआईसी की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है. जिसकी वजह से एलआईसी की भी इस डिविडेंड से जमकर कमाई हुई है. जानिए वेदांता में निवेश से एलआईसी को कितना डिविडेंड मिला है.

कितनी होगी एलआईसी की कमाई
एलआईसी की वेदांता में 9 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. इस वजह से मौजूदा वित्त वर्ष में एलआईसी को वेदांता में 3404 करोड़ रुपये की डिविडेंड आय हुई है. पांचवे डिविडेंड में एलआईसी को वेदांता से 688 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं चौथे डिविडेंड के जरिए एलआईसी को 1057 करोड़ रुपये, तीसरे डिविडेंड के जरिए 654 करोड़ रुपये, दूसरे डिविडेंड से 587 करोड़ रुपये और पहले डिविडेंड के जरिए 419 करोड़ रुपये मिले हैं.
जानिए कितना बांटा है वेदांता ने डिविडेंड
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng