Vedanta ने किया आज 20.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इससे पहले 4 बार में 81 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को बांट चुकी है.
वेदांता ने मंगलवार को अपने निवेशकों के लिए एक और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, मंगलवार को बोर्ड ने 20.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी दे दी है. ये कंपनी के द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में बांटा गया 5वां डिविडेंड है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 7 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की है. यानि 7 अप्रैल तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन निवेशकों के नाम शेयरधारक के रुप में दर्ज होंगे उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
कंपनी ने आज शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पांचवे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. जो कि 20.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड है. ये एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का 2050 फीसदी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके साथ वो शेयरधारकों को 7621 करोड़ रुपये बांटेगी. कंपनी इससे पहले 4 बार में 81 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को बांट चुकी है. इससे पहले जनवरी में ही कंपनी ने 12.5 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया था. जिसमें उसने 4647 करोड़ रुपये निवेशकों को बांटे थे.