मंगलवार को ही वेदांता ने पांचवे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जिसके साथ कंपनी पूरे साल के लिए अपने निवेशकों को कुल 101.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है.
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की दो कंपनियां वेदांता और हिंदुस्तान जिक ने अपने निवेशकों को इस साल मालामाल बना दिया है. दोनो कंपनियों ने मिलकर पूरे वित्त वर्ष के लिए 69630 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. बांटा गया डिविडेंड दोनों कंपनियों के कुल मुनाफे का 3 गुना है. दोनो कंपनियों ने पूरे साल के लिए कुल मिलाकर 25348 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया है.
इसकी तुलना में एनएसई 500 कंपनियों ने पूरे साल 3.3 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड गिए हैं, जिससे इनका पेआउट रेश्यो 37.6 फीसदी होता है. लिस्टेड कंपनियों के डिविडेंड में ये उछाल सरकारी बैंकों के द्वारा एक बार फिर डिविडेंड भुगतान की शुरुआत की वजह से देखने को मिला है. इसके साथ ही मुनाफे में सुधार के साथ सीपीएसई और बड़ी आईटी कंपनियों ने भी बेहतर डिविडेंड का ऐलान किया.