Vedanta News: पहले डिविडेंड फिर लोन और अब गिरवी शेयर को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है.
हिंदुस्तान जिंक की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि प्रमोटर कंपनी वेदांता ने 13.94 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं. ये करीब 3.3 फीसदी हिस्सेदारी. कंपनी में प्रमोटर वेदांता की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है और ये करीब-करीब पूरी गिरवी रखी हुई है. इस खबर के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयर में गिरावट आई है. ये एक फीसदी गिरकर 304 रुपये (10:45 am) के भाव पर आ गया है. शेयर ने सालभर की पूरी तेजी गंवा दी है.
आमतौर पर शेयरों को गिरवी रखने के पीछे की वजह पैसा जुटाना होता है.
कंपनी ने हाल में भी रखे थे गिरवी शेयर-पिछले महीने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक में 10 करोड़ शेयर (करीब 2.44 फीसदी हिस्सेदारी) गिरवी रखी था, जिससे हिंदुस्तान जिंक में कुल गिरवी हिस्सेदारी 91 प्रतिशत हो गई थी.
#JustIN | Vedanta creates pledge on 13.94 cr shares (3.3% Eq) on May 22: Hind Zinc pic.twitter.com/bxQ029l5V9
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) May 25, 2023
31 मार्च तक, लिस्टेड कंपनी पर 45,620 करोड़ रुपये का कुल कर्ज था. अनिल अग्रवाल ने वेदांत में किसी भी संभावित हिस्सेदारी की बिक्री की खबरों का बार-बार खंडन किया है, लेकिन हाल के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटर होल्डिंग दिसंबर में 69.6 फीसदी से गिरकर 68.1 फीसदी पर आ गई है. (वेदांता इस हफ्ते कर चुका एक और बड़ा ऐलान)