होमशेयर बाजार10 दिन में 9 लाख डूबने के बाद अब क्या कर सकते हैं अदानी, एक्सपर्ट विजय केडिया ने दिया जवाब
share market | IST

10 दिन में 9 लाख डूबने के बाद अब क्या कर सकते हैं अदानी, एक्सपर्ट विजय केडिया ने दिया जवाब

Mini

Adani Group, Hindenburg Research: अदानी ग्रुप के शेयरों और हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर बाजार के दिग्गज विजय केड़िया के साथ सीएनबीसी के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने खास बातचीत की है. जानिए इस पूरे मामले पर क्या है विजय केडिया की राय?

गौतम अदानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अदानी ग्रुप (Adani Group) पर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद से ही ग्रुप के शेयर सुर्खियों में है. मामले में बाजार के दिग्गज विजय केड़िया ने कहा कि मेरा अदानी ग्रुप में कभी कोई निवेश नहीं रहा है. अदानी ग्रुप अच्छा है, लेकिन इसके शेयरों की कीमत काफी ज्यादा है. मार्केट में सेंटिमेंट अहम होता है. मुझे ग्रुप के शेयरों की वैल्युएशन हमेशा ज्यादा लगती है इसलिए मुझे लगता है कि अभी वही एड्जस्ट हो रही है.

क्या और गिर सकता है निफ्टी?
विजय केड़िया का कहना है कि शेयर बाजार सिर्फ सेंटिमेंट का खेल है. मैंने एक चीज और देखी है कि शेयर बाजार में जब भी ऐसा कोई संकट आता है तो यह हमें पुराने उन क्राइसिस को भी याद दिलाता है जिनके बारे में हम भूल चुके होते हैं. बैंकों में डूबे कर्ज की दिक्कत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. विजय केड़िया ने कहा कि निफ्टी का 10 से 15 फीसदी और गिरना कोई बड़ी बात नहीं है.
अदानी के लिए बड़ी परीक्षा
जहां तक सवाल ये है कि यह मामला खत्म कैसे होगा, तो ये गौतम अदानी (Gautam Adani) के लिए अग्निपरीक्षा का समय है. हर आदमी अपनी जिंदगी में हर स्टेज पर कोई ना कोई परीक्षा देता रहता है. ये अदानी के लिए एक परीक्षा की घड़ी है. अदानी कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगे. मुझे ऐसा लगता है कि छोटा आदमी छोटे तरीके से सोचता है. अभी मैं अदानी की तरह सोच नहीं पाऊंगा.
आगे क्या कर सकते हैं गौतम अदानी?
विजय केड़िया के मुताबिक गौतम अदानी को अपने एसेट को कभी ना कभी बेचना पड़ेगा, ताकि वो पैसा इकट्ठा कर पाएं और कारोबार को आगे बढ़ा पाएं. शेयर बाजार से पैसा कमाना दुनिया में सबसे कठिन काम है. वहीं बजट पर इन्योंने कहा कि इस बार का बजट उम्मीद से बेहतर रहा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng