होमशेयर बाजारVodafone के शेयर खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका! 6 रुपए से भी नीचे फिसला स्टॉक

Vodafone के शेयर खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका! 6 रुपए से भी नीचे फिसला स्टॉक

Vodafone के शेयर खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका! 6 रुपए से भी नीचे फिसला स्टॉक
Profile image

By Ashutosh Verma  Mar 28, 2023 11:08:26 AM IST (Published)

Vodafone Idea Share Price : वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के साथ ही ये शेयर 6 रुपए प्रति शेयर के नीचे फिसल चुका है.

आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयर में करीब 2.5% की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद आज Vodafone Idea के शेयर का भाव 6 रुपए प्रति शेयर के नीचे फिसल चुका है. आज (मंगलवार) बाजार खुलने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही ये शेयर 5.85 रुपए के भाव पर कामकाज करते नजर आया. 5.85 रुपए प्रति शेयर का ये भाव 52 हफ्ते का निचला स्तर है. इसके पहले मंगलवार को ये शेयर 6 रुपए के भाव पर खुला.

सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद ये शेयर 6.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. बीते कुछ महीनों से ही वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. 2021 में करीब 21 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार करने वाला ये शेयर अब 6 रुपए के नीचे फिसल चुका है.
क्या है बाजार का अनुमान
टेलीकॉम सेक्टर के लिए कोटक सिक्योरिटीज ने अनुमान दिया था कि अगले साल चुनाव होने की वजह से मोबाइल सेवाओं के शुल्क में बढ़त एक और साल के लिए टल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि दरों में जून 2024 के बाद बढ़त हो सकती है. इससे पहले सितंबर 2023 में बढ़त का अनुमान दिया गया था. कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि इससे कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया पर सबसे बुरा असर पड़ सकता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng