होमशेयर बाजारअगर आपने खरीदा है वोडाफोन का शेयर तो जानिए नई खबर के बारे में...

अगर आपने खरीदा है वोडाफोन का शेयर तो जानिए नई खबर के बारे में...

अगर आपने खरीदा है वोडाफोन का शेयर तो जानिए नई खबर के बारे में...
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 7:36:33 PM IST (Published)

वोडाफोन आइडिया का स्टॉक आज 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 6.04 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान स्टॉक 6 के स्तर तक फिसला जो कि साल का नया निचला स्तर है

वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में आज तेज गिरावट देखने को मिली है और शेयर साल के नए निचले स्तरों तक लुढ़क गया है. दरअसल अनुमान है कि मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी टल सकती है जिससे कंपनी के लिए नकदी की स्थिति और बिगड़ सकती है. इसी वजह से निवेशकों ने स्टॉक में बिकवाली की

क्या है बाजार का अनुमान
टेलीकॉम सेक्टर के लिए कोटक सिक्योरिटीज ने अनुमान दिया है कि अगले साल चुनाव होने की वजह से मोबाइल सेवाओं के शुल्क में बढ़त अगले साल के लिए टल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि दरों में जून 2024 के बाद बढ़त हो सकती है. इससे पहले सितंबर 2023 में बढ़त का अनुमान दिया गया था. कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि इससे कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया पर सबसे बुरा असर पड़ सकता है.
अनुमान में कहा गया कि अगले 12 महीनों में कंपनी को 5500 करोड़ रुपये की नकदी का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक कहा गया है कि दरों में बढ़ोतरी या फिर फंड जुटाने में देरी से दबाव इतना बढ़ सकता है कि कंपनी के ऑपरेशंस पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है.
arrow down