होमशेयर बाजारकौन हैं कीर्तिवासन, जो अब बने TCS के नए MD और CEO
share market | IST

कौन हैं कीर्तिवासन, जो अब बने TCS के नए MD और CEO

Mini

Who is K. Kirthivasan: के कीर्तिवासन इससे पहले टीसीएस में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसज ग्लोबल हेड के तौर पर काम रहे थे. ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेक्टर में कीर्तिवासन बीते 34 साल से काम कर रहे है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजेश देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ में से एक थे. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने अगले सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर के कीर्तिवासन के नाम को चुना है.

आज यानि 16 मार्च को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में के कीर्तिवासन को अगला सीईओ चुना गया है. आइए जानते हैं कि कौन हैं के कीर्तिवासन जो संभालेंगे देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से TCS प्रमुख का पद?
TCS में ग्लोबल हेड का पद
के कीर्तिवासन इससे पहले टीसीएस में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसज ग्लोबल हेड के तौर पर काम रहे थे. ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेक्टर में कीर्तिवासन बीते 34 साल से काम कर रहे है. कीर्तिवासन ने साल 1989 में टीसीएस को ज्वाइन किया था. टीसीएस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने की बड़ी जिम्मेदारी निभाई है.
उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. साथ ही, IIT कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री मिली है.
गोपीनाथ संभाल रहे थे पद
के कीर्तिवासन से पहले राजेश गोपीनाथन TCS के सीईओ का पद साल 2013 से संभाल रहे थे. गोपीनाथन बीते 22 साल से कंपनी से जुड़े हुए थे. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया था. गोपीनाथ टीसीएस से साल 2001 से जुड़े थे. उन्होंने आरईसी त्रिचुरापल्ली से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng